Market Update

शेयर मार्किट में सपोर्ट और रेसिस्टेन्स क्या होता है - What is support and resistance in share

शेयर मार्किट में बहुत से लोग नये होते है जिनको ज्यादा technical की जानकारिया नहीं होती है । तो आज हम जानेंगे की सपोर्ट (Supportऔर रेजिस्टेंस (Resistance) क्या होता है । सपोर्ट और रेजिस्टेंस किसी चार्ट में उस खास प्राइस प्वाइंट को बताता है जिसपर सबसे ज्यादा खरीदारी या बिकवाली होती है।

  • रेजिस्टेंस (The Resistance)

रेजिस्टेंस के बारे में बात करे तो आपको सरल भाषा में कहे वो एक रुकावट का लेवल होता है इस लेवल पर शेयर की किम्मत आती है उसके बाद वहा से शेयर निचे अता है मतलब, बिकवाली आती है । आइए इसको उदाहरण से समझते है।  



तो आपने यहाँ देखा की जब जब शेयर की किंमत उप्पर आती है और उस किंमत को छूती है वह से बिकवाली शरु होती है। जिसको रेजिस्टेंस (Resistance) बोला जाता है।  

  • सपोर्ट (The Support)

    सपोर्ट के बारे में बात करे तो आपको सरल भाषा में कहे वो एक ऐसा लेवल होता है इस लेवल पर शेयर की किंमत आती है उसके बाद वहा से शेयर उप्पर जाता है मतलब, खरीदारी आती है । आइए इसको उदाहरण से समझते है।


    तो आपने यहाँ देखा की जब जब शेयर की किंमत निचे आती है और उस सपोर्ट को छूती है वह से खरीददारी शरु होती है। जिसको सपोर्ट (Support) बोला जाता है।

    आपको यहाँ सबसे सरल भाषा में सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बारेमे समझाया गया है। अगर हमारी यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो ज़रूर दोस्तों के साथ शेयर करे।  

1 टिप्पणी:

  1. सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस के बारे में इतना विस्तृत जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ! आपके वेबसाइट की स्पीड बहुत अच्छी जानकारी देने के लिए बहुत बहत आभार ! यदि आप कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न को जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते है |

    जवाब देंहटाएं