Market Update

आईपीओ (ipo) क्या होता है - What is IPO in Share Market in Hindi

    अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) से जुड़े है तो आपने आईपीओ (ipo) शब्द ज़रूर सुना होगा । इस पोस्ट में हम सरल शब्दो में जानेंगे कि शेयर मार्केट में आईपीओ (IPO) क्या होता है ।
आईपीओ (IPO) क्या है 

    आईपीओ का पूरा मतलब इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग है । अगर सरल भाषा में आपको समझाए तो कोई भी कंपनी जब शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है तो उससे पहले आईपीओ बाहर पड़ता है उसमे पब्लिक अपना पैसा इन्वेस्ट करती है ।
  • आईपीओ (IPO) लाने का मुख्य उद्देश्य
    जब कोई कंपनी को धन की आवश्यकता होती है तब उसके पास दो रास्ते होते है । पहला रास्ता यह है कि वो कंपनी किसी बैंक के पास कर्ज ले । दूसरा रास्ता यह है कि वह कंपनी अपना आईपीओ (IPO) से जनता से धन जुटाए । जिसमें लोगों के द्वारा उस आईपीओ में हिस्सेदारी लेने के बदले कंपनी पैसा लेगी और उससे अपनी कंपनी के ज़रूरी काम आगे बढ़ा सकेगी ।

  • आईपीओ (ipo) में lot size क्या होता है ?
आईपीओ में lot size का महत्व यह है कि उसके एक फिक्स संख्या तय कि गई होती है । मतलब कि , निवेशकों को आईपीओ अप्लाई करते वक्त उस लोट साइज़ के मुताबिक आईपीओ लेना पड़ेगा । अपनी मर्ज़ी के हिसाब से नहीं लिया जा सकता है ।

  • क्या सभी आईपीओ (IPO) सफल होते है ?
दोस्तो, जरूरी नहीं है कि सभी ipo (आईपीओ) सफल ही हो । कभी कभी ऐसा भी होता है जिसमें आईपीओ (ipo) Listing होने के बाद अनचाहे परिणाम भी आ सकता है । कोई भी आईपीओ (ipo) अप्लाई करने से पहले आपको उस आईपीओ के बारे में ज़रूरी जानकारियां होना ज़रूरी है । अगर आपको उस आईपीओ कि भविष्य को कामगीरी और कंपनी का कार्यक्षेत्र का खयाल नहीं है तो यह बात भी आपको पता नहीं चल पाएगी कि उस कंपनी का आगे का क्या प्लान है और वो सफल हो सकता है या नहीं ।

अगर आपको यह पोस्ट से कुछ जानकारियां मिली हो तो कृपया अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें ।  

कोई टिप्पणी नहीं